Agra : देवउठनी एकादशी पर मानव सेवा और संस्कृति का अद्भुत संगम, लायंस क्लब प्रयास का सामूहिक विवाह एवं तुलसी शालिग्राम विवाह भव्यता से सम्पन्न

मनोहर समाचार, आगरा। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर आनंदी भैरव मंदिर रोड, नागला बूढ़ी, दयालबाग स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लायंस क्लब प्रयास द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह एवं तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आठ निर्धन कन्याओं का वैदिक विधि से विवाह कराया गया तथा नवविवाहित दंपत्तियों को संपूर्ण गृहस्थी सामग्री प्रदान कर उनके सुखी जीवन का शुभारंभ कराया गया।
मुख्य अतिथि डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “कन्या का दान नहीं, कन्या प्रदान की जाती है। माता–पिता विवाह के बाद भी बेटी की जिम्मेदारी से विमुख नहीं हो सकते। ससुराल पक्ष भी उसे दान समझकर नहीं, परिवार का सम्मानित सदस्य मानकर अपनाए। दंपति प्रेम, सम्मान और संवाद को आधार बनाकर सुखी परिवार की स्थापना करें।” उन्होंने कहा कि “सामाजिक सहयोग से आरंभ हुए इस दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण का स्थान नहीं होना चाहिए।”
मंदिर परिसर में एक ओर आठ वेदियों पर विवाह संस्कार पवित्र मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में क्लब की महिला सदस्यों द्वारा तुलसी–शालिग्राम विवाह का अत्यंत भावनात्मक और अलौकिक दृश्य उपस्थित हुआ, जिसने सभी को दिव्य वातावरण का अनुभव कराया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव ने कहा कि “लायंस क्लब प्रयास सदैव समाज सेवा के नए मानक स्थापित करता आया है। आज कन्याओं का सम्मानपूर्वक विवाह और संपूर्ण गृहस्थी सामग्री प्रदान करना समाज के लिए प्रेरक उदाहरण है। ऐसा आयोजन वास्तव में मानवता का सच्चा उत्सव है।”
पूर्व अध्यक्ष अशु मित्तल ने कहा कि “क्लब का उद्देश्य केवल विवाह कराना नहीं, बल्कि बेटियों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन देना है। हर बेटी हमारे लिए परिवार समान है और आज उनकी उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हुए हमें अपार संतोष मिला है।”
आठों बारातों का स्वागत पुष्पवर्षा और तिलक के साथ अशु मित्तल, सचिव सुरभि पाटनी, तनुजा मांगलिक, रीना गर्ग, गीतिका अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, रुचि बागला, कुमुद गुप्ता, शीनू कोहली, रानू अग्रवाल, निधि लाल, वनिता गोयल, नीतू खन्ना, दिव्या गोयल, मयूरी मित्तल, डॉ. परिणीता बंसल, मीनाक्षी मोहन, संजना सरीन, नीति जुनेजा आदि ने किया।
क्लब अध्यक्ष रितेश मांगलिक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि कहा कि “आठ कन्याओं का विवाह संपूर्ण गृहस्थी सामग्री सहित कराना हमारे क्लब का सौभाग्य है। सेवा ही हमारा धर्म है और यह कार्य इसी भावना का विस्तार है। क्लब द्वारा सभी नवदम्पत्तियों को टीवी, वाशिंग मशीन, डबल बेड, सिलाई मशीन आदि सामान भेंट किया गया।”
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग, दीपक अग्रवाल, विनीत खन्ना, कुमार कृष्ण गोयल, संजय गोयल आदि उपस्थित रहे।





