अंतर्राष्ट्रीयअपराधखेलधर्मबिजनेसमनोरंजनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलशिक्षास्वास्थ्य

फिल्‍म ‘महाकाली’ का पहला पोस्‍टर रिलीज, भूमि शेट्टी का लुक रोमांच बढ़ाने वाला

दिग्‍गज डायरेक्‍टर प्रशांत वर्मा ने साल 2024 में ‘हनु मान’ से भारतीय सिनेमा और बॉक्‍स ऑफिस, दोनों पर धूम मचाई थी। उन्‍होंने इसके साथ ही इस सुपरहीरो फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। अब ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की नई फिल्‍म ‘महाकाली’ का पहला पोस्‍टर रिलीज किया है, जिसमें भूमि शेट्टी का लुक उत्‍साह और रोमांच बढ़ाने वाला है। यह फिल्‍म अपने नाम की तरह ही देवी काली की कहानी से जुड़ी होगी। फिल्‍म की कहानी प्रशांत वर्मा ने लिखी है। बीते सितंबर में इसी फिल्‍म से अक्षय खन्ना का असुरगुरु शुक्राचार्य के किरदार वाला लुक भी सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सनसनी मचाई थी।
बताया जा रहा है कि ‘महाकाली’ की 50% से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस वक्‍त हैदराबाद में विशेष रूप से बनाए गए भव्य सेट पर इसकी शूटिंग जारी है। यह भी कम दिलचस्‍प है नहीं है कि फ्रेंचाइज की पहली फिल्‍म ‘हनु मान’ में प्रशांत वर्मा ने जहां तेजा सज्‍जा जैसे सुपरस्‍टार को कास्‍ट किया था, वहीं ‘महाकाली’ में भूमि शेट्टी सिनेमाई पर्दे के लिए लगभग नया चेहरा हैं।
कौन हैं भूमि शेट्टी
एक्‍ट्रेस भूमि शेट्टी का असली नाम भूमिका शेट्टी है। वह इससे पहले कन्नड़ टीवी सीरीज ‘किन्नारी’ और तेलुगू सीरीज ‘निन्ने पेल्लादथा’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़’ की कंटेस्‍टेंट रह चुकी हैं। भूमि शेट्टी ने साल 2021 में कन्नड़ फिल्म ‘इक्कत’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। वह कर्नाटक के करावली क्षेत्र में स्थित कुंडापुरा की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम भास्कर शेट्टी और मां का नाम बेबी शेट्टी है। भूमि शेट्टी ने स्‍कूल के दिनों से ही कन्नड़ और तुलु भाषा में पारंगत हैं। भूमि शेट्टी को ‘हैदराबाद टाइम्स’ ने साल 2018 की ‘मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑफ स्‍मॉल स्‍क्रीन’ भी चुना था।
‘महाकाली’ का विकराल रूप, आंखों में गुस्‍सा और करुणा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि फिल्‍म में भूमि शेट्टी की कास्‍ट‍िंग इसलिए की गई है कि मेकर्स एक ऐसी एक्‍ट्रेस चाहते थे, जो कहानी की आत्मा को साकार कर सके। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘महाकाली’ के फर्स्‍ट लुक पोस्‍ट में भूमि के चेहरे पर दिव्यता और रहस्य का बेजोड़ मेल है। लाल और सुनहरे रंगों में रंगी, पारंपरिक गहनों और पवित्र चिह्नों से सजी ‘महाकाली’ का यह विकराल रूप, आंखों में गुस्‍सा और करुणा, भूमि शेट्टी उम्‍मीदें जगाती हैं।
दिव्य स्त्री शक्ति के सार को समझाएगी फिल्‍म
‘महाकाली’ के बारे में बात करते हुए प्रशांत वर्मा ने कहा, ‘हनु मान, के बाद मैं दिव्य स्त्री शक्ति के सार को गहराई से समझने और उसे पर्दे पर उतारने की ओर आकर्षित हुआ और ‘महाकाली’ के अलावा इससे अधिक उपयुक्त और क्या हो सकता था। हमारे इतिहास और पुराणों में गहराई से निहित वह एक ब्रह्मांडीय शक्ति हैं। हालांकि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी उस भव्यता के साथ उन्हें चित्रित किया गया है, जिसकी वह वास्तव में हकदार हैं।’ वह कहते हैं कि उन्‍हें लीड रोल में भूमि शेट्टी की कास्‍ट‍िंग पर गर्व है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button